$ 0 0 किऊल-गया रेलखंड पर बुधवार को गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी का एक चक्का जाम होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन जैसे ही सिरारी स्टेशन से आगे बढ़ी बोगी के चक्कों में काफी कड़कड़ाहट की आवाज होने लगी।