बिहार के तीन शहरों का स्मार्टसिटी के रूप में लाटरी लगी है। केन्द्र सरकार ने सोमवार को जिन तीन शहरों को निर्धारित मानकों पर चयन किए जाने की सूचना संबंधित नगर निगमों को दी है, उनमें मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ हैं।
↧