$ 0 0 राज्य ने दावा किया है कि ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों खासकर मनरेगा, जीविका, इंदिरा आवास आदि के सफल संचालन का असर रहा कि पिछले दस साल से आम लोगों खासकर ग्रमीण मजदूरों का महानगरों की ओर पलायन रुका।