$ 0 0 लोकतंत्र की आदि भूमि वैशाली सीधी चुनावी जंग में विश्वास करती है। जिले की सभी आठ सीटों पर उम्मीदवार खड़े तो होते हैं अनेक पर लड़ाई जमती है सिर्फ दो में। किसी-किसी सीट पर ही त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनती है।