$ 0 0 बेगूसराय में 27 मार्च से आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव होगा। महोत्सव में देश-विदेश के नाटक कार प्रस्तुति देंगे। आशीर्वाद रंगमंडल की ओर से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव बेगूसराय के कला भवन में होगा।