$ 0 0 भागलपुर जिले में कभी लाल झंडे का बोलबाला हुआ करता था। लेकिन धीरे-धीरे वामदलों का गढ़ जिले में ढहता चला गया। 1977 में तीन सीटों पर जीत दर्ज करने वाली सीपीआई आज जिले की राजनीति में हाशिये पर आ गई है।