$ 0 0 राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गणवेश बदले जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि आरएसएस हाफ पैंट छोड़कर फूल पैंट में आ गया है, वो अप टू डेट हो गया है, सत्ता मिल गई है। हमलोग फिर इसे हाफ पैंट में पहुंचा देंगे।