शिवहर और दरभंगा में तीन हत्याएं कर सनसनी फैलानेवाला संतोष झा गैंग एक और बड़ी वारदात की तैयारी में था। यदि पुलिस ने उसके पांच शूटरों को नहीं पकड़ा होता तो मार्च में ही सूबे में दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया जाता।
↧