$ 0 0 पुलिस ने सोमवार की सुबह मेथनापुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार के घर छापेमारी कर राजस्थान के व्यवसायी के यहां से चुराये गये 6,22,427 रुपये नगद व करीब 40 लाख रुपये कीमत के हीरा (250) जडित आभूषण बरामद कर लिया है।