जेएनयू परिसर में विवादित नारे लगाने के आरोपित छात्र और आइसा नेता आशुतोष के घर पर सन्नाटा छाया हुआ है। आशुतोष का परिवार खगौल स्थित रेलवे न्यू कालोनी में क्वार्टर नंबर 556 / बी में रहता है। उसके पिता परमानंद दानापुर रेलमंडल में स्टेशन मास्टर के पद पर हैं।
↧