$ 0 0 राज्यपाल राम नाथ कोविंद का अभिभाषण सरकार के 7 निश्चयों पर केन्द्रित रहा। उन्होंने कहा कि 24 घंटे हर घर बिजली, सभी घर में शौचालय, हर घर तक पक्की गली एवं नालियां और घर-घर पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराया जाएगा।