$ 0 0 न मेंहदी, न बैंडबाजा और न बारात। फिर भी हो गई शादी। गवाह बनी पुलिस और रिश्तेदार के नाम पर चाचा-चाची। सोमवार को कुछ अंदाज में औरंगाबाद के कृष्णा और प्रियंका एक हो गए। यह अनोखी शादी कोतवाली थाने में हुई।