$ 0 0 शनिवार की सुबह से रविवार की सुबह के बीच चली ठंडी पछुआ हवाओं ने बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा दिया है। इस 24 घंटे के अंदर ही पटना और गया का न्यूनतम तापमान जो सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक था, वह गिरकर सामान्य के स्तर पर आ गया।