$ 0 0 चारदिवसीय नालंदा प्रवास के अंतिम दिन शुक्रवार को सीएम नीतीश अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे। सबसे पहले स्व. कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में माता-पिता व पत्नी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया।