$ 0 0 वर्ष 2016 में हम सब एक साथ कई खगोलीय घटनाओं के गवाह बनेंगे। सालभर में कुल पांच ग्रहण लगेंगे। पांच ग्रहणों में तीन ग्रहण बिहार में भी देखे जा सकेंगे। दूसरी ओर दस साल बाद बुध का पारगमन होगा, जो इस दशक की अद्भुत खगोलीय घटना होगी।